Harshad Mehta Scam News : सुचिता दलाल नहीं बल्कि इन्होने पकड़ा था Scam 1992?

Harshad Mehta Scam News : सुचेता दलाल नहीं बल्कि इन्होने पकड़ा था हर्षद का स्कैम, क्या आप इनको जानते है ?

Harshad Mehta Scam News : स्कैम 1992 यानी की Harshad Mehta की जिंदगी का सबसे बड़ा आर्थिक Scam था, भारत का एक ऐसा घोटाला है जिसने पास्ट इंडिया की कमर तोड़ कर रख दी थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हर्षद मेहता शेयर मार्किट के एक ऐसे बाजीगर बन गए थे की वह जिस शेयर को एक बार देख कर उस बाजी खेल देते थे वह ही शेयर आने वाले 7 दिनों में 3 से 4 गुना हाई बीप पर पहुंच जाता है। 

The Harshad Mehta के इस काले कारनामो पर कई साड़ी web series और bollywood movies जरूर आई है परंतु इन दोनों में ही हर्षद की चोरी के बारे में सही तरीके से कहानी को नहीं दिखाया गया है। जानकारी के अनुसार दुनिया को लगता है की हर्षद मेहता का काला कारनामा एक बड़ी पत्रकार सुचेता दलाल ने पकड़ा था परंतु यह ऐसा नहीं है क्योकि सुचेता से पहले यह स्कैम एक आम आदमी ने पकड़ा था। 

हर्षद मेहता का स्कैम कैसे पकड़ा गया था ?

अब आपके मन में भी यह ही सवाल आ रहा होगा की अगर sucheta dalal ने harshad mehta का स्कैम नहीं पकड़ा था तो आखिर वह घोटाला किसने और कब पकड़ा था तो आपको हम बता दे की यह घोटाला एक SBI में काम करने वाले साधारण Employee ने पकड़ा था हालांकि उसका नाम आज तक पब्लिक पोर्टल पर नहीं लाया गया है परंतु अंदरूनी रिपोर्ट्स के अनुसार उस एसबीआई कर्मचारी ने इस मामले के बारे में कई सरकारी प्लेटफॉर्म और मिनिस्ट्री में जाकर इस बात की शिकायत भी की थी की “एसबीआई के खाते से RS 5000 Crores की राशि गायब है परंतु किसी ने उस ब्यक्ति की बात न सुनी क्योकि उस बक्त शायद हर्षद ने सभी लोगो की जेबे पैसे से भर रखी थी।

बहुत संघर्ष करने के बाद थक हारकर उस ब्यक्ति ने किसी पत्रकार की मदद लेने का सोचा था जिसके लिए वह सुचेता दलाल जी के पास पंहुचा था जिसके बाद एसबीआई के RS 5000 Crores को ढूढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ था हालांकि जब यह बात हर्षद को मालूम चली थी तो उसने इस मामले को पलटने के लिए काफी ज्यादा किफ़ायत करि थी परंतु फिर हर्षद फसता ही चला गया जिसके बाद उनके घर पर लगातार रैड पड़ी और हर्षद को गिरफ्तार कर लिया गया।

Image Source : Online Directory v.i.a social media

Frequently Asked Questions

Why was Harshad Mehta imprisoned?

करीब 100 billion के घोटाले में भारत के बॉम्बे हिघ्कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने हर्षद मेहता के गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे जिसके बाद हर्षद मेहता को गिरफ्तार किया गया था खबर यह है की यह घोटाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर हुआ था।

Does growmore still exist?

ग्रोमोर रिसर्च एंड मैनेजमेंट कंपनी का लाइव स्टेटस आज भी एक्टिव है और कंपनी पूरी निष्पक्षता के साथ काम कर रही है।

Is Ashwin Mehta still rich?

अशविन मेहता हर्षद मेहता के भाई है जिन्होंने अब अपनी जिंदगी में कई उतार चढाव देख लिए है वही कुछ फाइनेंसियल रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी की वैल्यूएशन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार 20 से 30 करोड़ रूपये के बीच नापी जा रही है।

2 thoughts on “Harshad Mehta Scam News : सुचिता दलाल नहीं बल्कि इन्होने पकड़ा था Scam 1992?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *