Sahara India News : सहकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया Sahara Refund Portal इसी उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था की निवेशकों को उनका फसा पैसा बापस मिल सके वही CRCS पर लगातार पहुंच रही शिकायतों को देखते हुए ही पहले सहारा के NI (न्यू इन्वेस्टमेंट) पर रोक लगाई गई थी जिसके बाद सरकार ने ऑफलाइन शिकायते मंगाई थी परंतु अत्यधिक शिकायते होने के कारन सत्यापन करने में आ रही समस्या को देखते हुए सहकारिता मंत्रालय को सहारा रिफंड पोर्टल जारी करना पड़ा था।
अब आपको बता दे की निवेशकों ने सबसे ज्यादा पैसा सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में जमा किया था जिसको लेकर काफी ज्यादा शिकायते प्राप्त हो रही थी वही सूत्रो के हवाले से आई जानकारी के अनुसार सहारा क्रेडिट के निवेशकों ने ही इस पोर्टल पर सबसे ज्यादा क्लेम जमा किये है वही अभी भी क्लेम भरने का सिलसिला जारी है।
झूठी साबित हो रही सहारा इंडिया की रिपोर्ट
सहारा इंडिया परिवार हमेशा से ही यह दावा करते आया है की कंपनी के करीब 10 लाख से भी ज्यादा एम्प्लोयी मौजूद है इसी के साथ सहारा यह दावा करता है की हमारे करीब 13 करोड़ निवेशक मौजूद है परंतु सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम संख्याओं को देखा जाए तो सहारा का आंकड़ा गलत साबित हो रहा है क्योकि सहारा रिफंड पोर्टल के इतने मार्केर्टिंग अवं बिज्ञापन के बाद भी अभी तक केवल 30 प्रतिशत लोगो ने ही दावा भरा है जिससे यह साफ़ साबित होता है की सहारा के आंकड़े कही न कही ऊपर नीचे करके बताये गए दावों में से एक है।
Sahara India Ka Paisa Kab Tak Milega
सहकारिता मंत्रालय समेत माननिये सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा रिपोर्टेड एक खबर के अनुसार सहारा मामले में अभी तक करीब 20 लाख से अधिक आवेदन स्वीकार एवं सहारा की चारो सोसाइटी द्वारा सत्यापित किये जा चुके है वही उम्मीद यह जताई जा रही है की 2023 के रक्षाबंधन के पहले तक सहारा रिफंड पोर्टल से जुडी राशि लोगो के बैंक खातों में NEFT BANK TRANSFER के जरिये भेजी सकती है।
सहारा इंडिया की पहली क़िस्त में कितने रूपये मिलेंगे
इस मामले को लेकर सहकारिता मंत्रालय ने यह साफ़ कर दिया है की सत्यापित हुए क्लेम से जुड़े बैंक खातों में सत्यापन के 15 दिन बाद पैसा ट्रांसफर कर दिए जायेंगे हालांकि पहेली क़िस्त में सभी निवेशकों को RS 10,000 तक ही दिए जायेंगे जिसके बाद अगली क़िस्त में यह राशि बढ़ सकती है।
[…] Sahara India Refund Portal : निवेशकों के बैंक खातो में क… […]