MBA College under 70 percentile in cat : आई है 70 से 80 परसेंटाइल तो टारगेट करे यह MBA कॉलेज

एक अच्छे MBA कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको CAT, MAT, CMAT, NMAT जैसे एंट्रेंस परीक्षा को लिखना होता है जिसके बाद रिजल्ट आने पर आपको यह देखना रहता है की आप किस - किस MBA कॉलेज के किस - किस प्रोग्राम के लिए काबिल है।

2
Top mba college

डेस्क रिपोर्ट, बिजनिस : एक अच्छे एमबीए कॉलेज में दाखिला लेने के आपको एंट्रेंस परीक्षा जैसे की कैट, एनमैट, स्नेप, सीमेट साहिटी एम्.एच.सीइटी देने की आवश्यकता पड़ती है जिसमे से कैट का रिजल्ट जारी हो गया है आपको बता दे की कैट की परीक्षा हर साल नवंबर के आखिरी रविवार को कराई जाती है वही इस साल भी यह परीक्षा दिनांक 26 नवंबर को देश के अलग – अलग शहरों में कराई गई थी।

अब हालांकि कैट का रिजल्ट जारी हो गया है वही रिजल्ट में देखा गया है की कई बच्चो ने 90 परसेंटाइल के ऊपर भी अच्छा स्कोर हासिल किया है वही जिन बच्चो ने कैट परीक्षा में 70 से 85 परसेंटाइल हासिल की है तो उनके लिए कौनसे बिकल्प एक अच्छा MBA/PGDM करने हेतु हो सकता है उसके बारे में आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने की हम कोशिश करेंगे वही हम आपको जो कॉलेज बताएँगे वह उनकी रैंकिंग, प्लेसमेंट और फीस के आधार पर आपको बताएँगे।




TOP COLLEGE बेबी आईआईएम से मिल सकता है कॉल

अगर आपने 80 से 85 परसेंटाइल के बीच भी स्कोर किया है तो आपको बेबी आईआईएम से भी कॉल प्राप्त हो सकता है वही बाबी आईआईएम भी MBA करने के लिए एक अच्छा बिकल्प है वही आप बेबी आईआईएम के माध्यम से भी अपने सपनो को पूरा कर सकते है वही इसी के साथ कई ऐसे प्राइवेट बी स्कूल भी है जो इन बेबी आईआईएम की तरह ही प्लेसमेंट दे रहे है तो आपके लिए अगले ऑप्शन बन सकते है।




MBA College under 70 percentile in cat

College Name Cat Cut Off Fees – Average Placements (Updated)
Gim Goa 85 18 – 19 Lakhs 15 Lakhs – 16 Lakhs
Bimtech Noida 75 12 – 13 Lakhs 12 Lakhs
Woxson University, Hyderabad 75 13.92 Lakhs 9.09 Lakhs
Imnu Ahemdabad 80.04 20 Lakhs 12 Lakhs
Imi New Delhi 85 – 87 19.25 Lakhs 17.20 Laks
Jims Rohini 70 – 75 7.05 Lakhs – 8 Lakhs 8.10 Lakhs
Kj Somaiya 85 – 88 8 Lakhs – 8.50 Lakhs 12.30 Lakhs
T.A  Pai 80 – 85 20.90 Lakhs – 21 Lakhs 16 Lakhs – 18 Lakhs
Lbsim 87 16 Lakhs 12.42 Lakhs
Spjimr 85 24 Lakhs 33 Lakhs
NITIE Mumbai (Iim Mumbai  Now) 85 – 90 21 Lakhs 45.37 Lakhs
Ximb Bhuvneshwar 85 13 Lakhs – 14.50 Lakhs 16 Lakhs – 17.50 Lakhs



कैसे मिलता है TOP COLLEGE में एडमिशन

एक अच्छे MBA कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको CAT, MAT, CMAT, NMAT जैसे एंट्रेंस परीक्षा को लिखना होता है जिसके बाद रिजल्ट आने पर आपको यह देखना रहता है की आप किस – किस MBA कॉलेज के किस – किस प्रोग्राम के लिए काबिल है।

अब इस स्टेप के बाद आपको कॉलेज चुनकर उस कॉलेज की वेबसाइट से कॉलेज का फॉर्म भरना होता है वही उस फॉर्म में आपको अपने बारे में कईजानकारी जैसे की नाम, पता, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, पिताजी का नाम, 10बी, 12 बी की मार्कशीट और परसेंटेज, ग्रेजुएशन अवं पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट (रनिंग तीसरे साल वाले भी अप्लाई कर सकते है) वर्क एक्सपीरियंस और एंट्रेंस एग्जाम के स्कोरकार्ड अपलोड करने पड़ते है।

कॉलेज की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक फॉर्म जमा करने के बाद अब आपको बस कुछ समय तक इंतजार करना होगा क्योंकि कॉलेज छात्र की प्रोफ़ाइल का मूल्यांकन करता है जिसके बाद वे आपको जीडीपीआई चयन प्रक्रिया आमंत्रण के संबंध में एक मेल भेजते हैं जिसमें उनकी Group Discussion होगी और One Personal Interview जो ऑफ़लाइन या ऑनलाइन भी हो सकता है, यह सब कॉलेज की नीतियों पर निर्भर करता है।

इस प्रक्रिया में चयन होने के बाद समग्र  कॉलेज की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है जिसके बाद आपको एक प्रवेश पत्र प्रदान किया जाता है जिस परिणाम के माध्यम से आप अब कॉलेज में शामिल हो सकते हैं।



अगर आप स्नेप के तहत कॉलेज तलाश रहे है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है click here

अगर MBA करने की किसी भी स्टेप में आपको परेशानी आ रही है और अगर आप हमारी मीडिया टीम की सहायता लेना चाहते है तो आप हमारे इन सोशल मीडिया फ़ोरम्स और हमारी ईमेल आईडी की मदद ले सकते है।

Email Id : support@thebusinesslife.in

Telegram : Telegram