Sahara India News 2024 : सहारा मामले में निवेशकों के साथ आ सकते है राहुल गाँधी और इंडिया अलायन्स, यहाँ देखे मामला

Rahul Gandhi and India Alliance can come with investors in Sahara case, see the case here

Desk report, Business Desk : सहारा इंडिया की सहकारी समितियां से अपना पैसा वापस मांगने के लिए संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले निवेशक दिल्ली में पिछले 6 दिनों से आंदोलन कर रहे है वही संयुक्त आल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी सभी साथियों के साथ कांग्रेस दिल्ली मुख्यालय पर कांग्रेस के प्रतिनिधि से बातचीत की है उन्होंने बताया है कि सहारा इंडिया का पीड़ित जमाकर्ता एवं निवेशक कितना ज्यादा परेशान है उन्होंने कांग्रेस कमेटी को यह भी बताया कि किस प्रकार सहारा इंडिया के निवेशक और एजेंट को मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है वही सहारा रिफंड पोर्टल तो जारी किया गया था परंतु आज तक वह पोर्टल से निवेशकों को ₹10000 क्या ₹1000 तक की राशि रिफंड नहीं की गई है। 

राहुल गाँधी को करेंगे मामले को लेकर सूचित

इस मुलाकात में कांग्रेस कौर कमेटी की ओर से बयान दिया गया है कि जल्द इस मामले को लेकर वह कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी समेत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से इस मामले को लेकर बातचीत करेंगे जहां पर सहारा पीड़ित जमाकर्ता ने अपने भुगतान की समस्या को लेकर कांग्रेस से मुलाकात थी वहीं सहारा पीड़ित निवेशक ने बताया कि अगर कांग्रेस निवेशकों का साथ देती है तो आने वाले चुनाव में कांग्रेस को भरपूर मतदान किया जाएगा वहीं जब एक देश की सत्ता धारी पार्टी एक व्यक्ति के साथ गलत करती है तो यह एक विपक्षी पार्टी का मतबल बनता है की वह उस व्यक्ति के साथ खड़ी रहे यहां भी ऐसा ही देखना के लिए मिल रहा है वही अब इस मामले में देखना है की क्या कांग्रेस कमेटी और राहुल गांधी इस मामले में संज्ञान लेते हैं या नहीं।

एंटी गोदी मीडिया भी हमारा साथ नहीं दे रही : अभय देव शुक्ल

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवैद्यप शुक्ला ने हमको बताया कि सहारा इंडिया मामले में गोदी मीडिया भी निवेशकों के साथ दिखाई नहीं दी है वहीं दा बिजनेस लाइफ को इस मामले को उठाने के लिए भी धन्यवाद की ज्ञापित किया इसी के साथ उन्होंने बताया कि बिजनिस लाइफ लगातार इस मामले में संज्ञान लेते हुए खबरों को प्रकाशित कर रहा है जिसके लिए हम उनको धन्यवाद करते हैं वहीं इस मामले में एंटी गोदी मीडिया बिल्कुल भी मजा नहीं ले रहा है क्योंकि उनको सहारा इंडिया से बड़े-बड़े विज्ञापन प्राप्त होते हैं, ऐसे में जमाकर्ता के साथ कितना खिलवाड़ किया जा रहा है वह आप खुद इस खबर के माध्यम से जान सकते हैं।

ताजा FAQs : 

 

सहारा इंडिया का पैसा 2024 में कब मिलेगा?

सहारा इंडिया के भुगतान के लिए लगातार दिल्ली में आंदोलन आयोजित किया जा रहे हैं वहीं सहारा इंडिया का पीड़ित निवेशक लगातार अपने भुगतान के लिए परेशान देखा गया है क्योंकि देश की मोदी सरकार ने जो पोर्टल जारी किया है उसे पर निवेशक ने अपने आवेदन तो कर दी है परंतु उसे पोर्टल के जरिए पैसा नहीं मिल पा रहा है वहीं निवेशकों का कहना है कि 2024 में भी भुगतान संभव नहीं दिख रहा है, अगर आंदोलन में लोग अपनी सहभागिता नहीं दिखाते हैं तो भुगतान मिलना संभव नहीं है परंतु अगर लोग इस तरीके से ही सोते हुए दिखाई देते हैं तो लोग अपने पैसे को भूल जाए

सहारा इंडिया के नए मालिक कौन है ?

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की अत्यंत मृत्यु हो जाने के पश्चात आज तक सहारा समूह अपने नए मालिक को लेकर कोई खास घोषणा नहीं कर पाया है वहीं आज भी शायद सहारा इंडिया के अध्यक्ष की कुर्सी खाली है क्योंकि उस कुर्सी पर काफी ज्यादा लीगल मैटर बीच में आ रहे हैं क्योंकि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय समेत सहारा ग्रुप पर काफी ज्यादा एफआईआर देश के पीड़ित निवेशक ने दर्ज कर रखी है अब ऐसे मैं जो भी उसे कुर्सी पर बैठने की कोशिश करेगा वह सभी एफआईआर फिर उस व्यक्ति के ऊपर ट्रांसफर हो सकती हैं इसीलिए अपनी जान का जोखिम लेना कौन ही चाहेगा।

सहारा इंडिया का पैसा कैसे चेक करें?

अगर आप भी अपने रिफंड का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप सहारा रिफंड पोर्टल की https://mocrefund.crcs.gov.in/ इस लिंक से लॉगिन कर सकते हैं जिसके बाद आपको Home स्क्रीन पर जाना है जहां पर आपको आपके कार्ड संख्या के आगे एक ऑप्शन दिखाई देगा अगर वहां रिजेक्ट का ऑप्शन दिखाई देता है यानी कि आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया गया है और अगर आपको पैसा भेजा गया है तो वहां पर प्रोसीड लिखा आएगा.

 

2 thoughts on “Sahara India News 2024 : सहारा मामले में निवेशकों के साथ आ सकते है राहुल गाँधी और इंडिया अलायन्स, यहाँ देखे मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *