Sahara India Pariwar : सहारा निवेशकों को पैसा दिलाने के लिए कुर्की की कार्यबाही, अब ऐसे मिलेगा पैसा

Sahara India Pariwar: Attachment proceedings to get money to Sahara investors, now they will get money like this

Sahara India Pariwar News 2024 : अधिक ब्याज का लालच देकर गरीबो से पैसा लूटकर बैठी सहारा इंडिया परिवार के खिलाफ रायगढ़ कलेक्टर ने महत्वपुर्ण कार्यबाही के निर्देश जारी किये है आपको बता दे की अधिक ब्याज दर के लालच में निवेशक ने अपने एजेंट के माध्यम से सहारा में पैसा तो जमा कर दिया था परंतु पिछले लंबे समय रायगढ़ के निवेशक अपने पैसे का इंतजार कर रहे थे जिसको दिलाने के लिए अब प्रशाशन ने मामले में बड़ा रुख अपनाया है।


आपको बता दे की मामले में ताजा खबर निकलकर आ रही है जहा सहारा ग्रुप के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा की 19 अंचल संपत्तियों को कुर्की करके लोगो का पैसा लौटाने की तैयारी इस समय छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है क्योकि रायगढ़ जिले में हुई इस घंटना में एक बड़े गबन की घटना सामने आई है आपको बता दे की सहारा इंडिया ने रायगढ़ में करीब 3900 ग्राहकों से करीब 41 करोड़ रूपये का गबन किया है जिसके खिलाफ अब प्रशाशन सहारा इंडिया और उसके भगोड़े अधिकारियो के खिलाफ प्रभाबी कार्यबाही करने में जूटा हुआ है।

Read More : Sahara India Latest News : भुगतान को लेकर कपूरथला से बड़ी अपडेट, सहारा न्यूज़ रिफंड 2024



यह है पूरा मामला

मामले में जानकारी है की सहारा समूह के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा के खिलाफ रायगढ़ कोर्ट में दिनांक 29 सितम्बर 2022 को बिकास निगानिया ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमे पजीकृत आरोपियों में सहारा का बरिष्ट प्रबंधन सहित सहारा के एजेंटो के नाम भी शामिल थे वही इस एफआईआर में पुलिस द्वारा धारा 420, 120 बी, 34 सहित छत्तीसगढ़ निवेशकों के अधिनियम 10 छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम, धारा 4, 5, 6 ईनामी चिटफंड सहित धन परिचालन पाबंदी स्कीम अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसमे अब प्रशाशन ने कार्यबाही करते हुए बड़ी कार्यबाही को अंजाम दिया है। 

इसी के साथ मामले को लेकर ताजा अपडेट है की मामले पर सुनबाई इस समय कलेक्टर कोर्ट में चल रही है।



Read More : Sahara India Vs Paytm : सहारा इंडिया मालिक सुब्रता रॉय की तरह फसा पेटीएम के मालिक का केस

इन लोगो ने निभाई महत्वपुर्ण भूमिका

सहारा इंडिया से पीड़ित निवेशक और एजेंट बंधू की ढाल बनकर इस कार्यबाही में विकास निगानिया, नरेश कंकरबाल सहित धरणीधर बाजपाई ने महत्वपुर्ण भूमिका निभाई है वही अब इस आर्डर के पारित होने के बाद निवेशकों की भुजी उम्मीदे अब दोबारा जाग गई है वही लोगो को अब छत्तीसगढ़ प्रशाशन से उम्मीद है की जल्द प्रशाशन उन लोगो के पैसा का रिफंड उनको जल्द दिलाएगा।



One thought on “Sahara India Pariwar : सहारा निवेशकों को पैसा दिलाने के लिए कुर्की की कार्यबाही, अब ऐसे मिलेगा पैसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *