सहारा इंडिया परिवार की सहकारी समितियों में जमा मध्यप्रदेश के काफी ज्यादा निवेशकों का पैसा सालो से सहारा की चार दिवारियो में बंद पड़ा है वही सहारा ग्रुप के डारेक्टर निवेशकों का पैसा लौटाने के बजह खुद को बचाने में लगे हुए दिखाई दे रहे है। जानकारी के अनुसार सहारा समूह के डारेक्टर करुणेश अवस्थी अब तक मध्यप्रदेश की एफ.आई.आर.ओ में फसे पड़े है वही लगातार उनके खिलाफ हुए मुकदमो में उनकी जमानत याचिका लगातार ख़ारिज होती हुई दिखाई दे रही है वही यह ही हाल सहारा के एक और मैनेजर शिवाजी सिंह के दिखाई पड रहे है वही सहारा प्रबंधन लगातार दोनों को बचाने में लगा हुआ है।
जनता के पैसे पर बात नहीं करता सहारा प्रबंधन
अगर आज सहारा इंडिया के कार्यालयों समेत कंपनी के नए इन्वेस्टमेंट लेने पर रोक कायम है तो उसका सबसे बड़ा कारण जनता को बेब्कुफ़ समझना है, आपको बता दे की सहारा इंडिया ने हमेशा लीगल कारणों पर लाखो करोडो रूपये ऐसे ही खर्चा किया है वही अगर वह ही पैसा अगर सहारा आज निवेशकों के भुगतान के लिए इस्तेमाल करता तो शायद इस देश के करीब 10 प्रतिशत निवेशकों को शायद उनका पैसा बापस मिल चूका होता परंतु सहारा के अटूट घमंड का ही यह कारण बना है की सहारा आज डूब गया है वही कंपनी अब लगभग ख़त्म होने की कगार पर है वही सहारा की चारो कोआपरेटिव सोसाइटी ने जो फाइनेंसियल फ्रॉड किया है उससे इस देश के पिछड़े बर्ग समेत मिडिल क्लास की कमर लगभग टूट चुकी है।
इस एफआईआर में आरोपी है करुणेश अवस्थी
सहारा निदेशक करुणेश अवस्थी पिछले काफी लंबे समय से मध्यप्रदेश के जेल की हवा खा रहे है वही एक टाइम ए.सी की हवा में बैठने वाले अवस्थी को आज जेल की रोटी तोड़नी पड़ रही है वही करुणेश अवस्थी के खिलाफ MP नगर एवं क्राइम ब्रांच भोपाल कि FIR मे मामला पंजीकृत है जिनका क्रमांक कुछ इस प्रकार है।
- MCRC/39559/2023
- MCRC/39560/2023
[…] […]
[…] […]