snap 2023 results declared : अब ले सकेंगे इन एमबीए कॉलेज में दाखिला, यहाँ देखे ताजा रिपोर्ट

Desk report, education : खबर MBA एंट्रेंस परीक्षा SNAP 2023 को लेकर है जिसका परिणाम आज दिनांक 10 जनबरी 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा वही आपको बता दे की इस परीक्षा का आयोजन 10, 17, 22 Dec 2023 को तीन प्रणालियों में किया गया था वही कई बच्चो ने सिम्बायोसिस के कॉलेज के फॉर्म के तहत एग्जाम दिया था।



अगर आपने या आपके किसी मित्र ने यह एग्जाम दिया था तो आप इसका रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट snaptest.org पर जाकर देख सकते है वही आपको बता दे की यह परीक्षा के अंक केवल एक साल के लिए वैलिड माने जाते है वही अगर आप सयमनिओसिस के कॉलेज में अपने एमबीए के लिए दाखिला लेना चाहते है तो आपको कॉलेज की आधारित वेबसाइट पर जाकर अलग से कॉलेज का फॉर्म भरना होता है जिसके बाद कॉलेज आपको GDPI के लिए ईमेल द्वारा आपके स्कोर के हिसाब से कॉल भेजता है।



Read More 

SNAP रिजल्ट 2023 जानिए कैसे चेक करें

  1. snaptest.org के माध्यम से स्नैप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. अब वहां रिजल्ट का विकल्प आएगा उस विकल्प पर क्लिक करें
  3. एक नई विंडो खुलकर आएगी
  4. अब उनके सामने रिजल्ट डाउनलोड करने का विकल्प होगा
  5. परिणाम डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंटआउट कॉपी ले लें.

Note : इस टेस्ट के लिए अधिक जानकारी हेतु आप कॉलेज की वेबसाइट पर चेक कर सकते है : https://www.snaptest.org/

अगर आप एक एमबीए कॉलेज को ढूंढ रहे है और आप अगर कॉलेज को लेकर हमारी टीम की राय लेना चाहते है तो आप हमारी ईमेल support@thebusinesslife.in आईडी पर संपर्क कर सकते है हम कोशिश करेंगे की 24 घंटे के भीतर आपको आपके सवालो के जबाब दे सके.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *