sahara india portal launch : सहारा इंडिया परिवार की सहकारी समितियों में निवेश करने वाले सभी पीड़ित एवं बंचित जमाकर्ता सहित कंपनी के कार्यकर्ता को आज राज्य एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने बड़ी सौगात सोपी है जिसमे मुख्य रूप से सहारा के पीड़ित जमाकर्ताओं को उनका ब्याज सहित पैसा लौटाने के लिए आज CRCS SAHARA REFUND PORTAL को एक क्लिक से शाह ने आज शुरू किया है।
आपको बता दे की सहारा इंडिया से अपने भुगतान के लिए यह निवेशक पिछले कई सालो से परेशान थे वही कई एनजीओ के माध्यम से यह निवेशक लगातार देश की सड़को पर प्रदर्शन कर रहे थे वही इन सभी जमाकर्ताओं पर शाह ने आज से कुछ महीने पूर्ब एक बड़ी बैठक ली थी जिसके बाद सरकार ने निवेशकों के भुगतान के लिए फण्ड की गुहार सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लगाईं थी जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने दिनांक 29 मार्च 2023 को निवेशकों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए “SAHARA SEBI REFUND ACCOUNT” से RS. 5,000 CRORE देने की बात कही थी जिसके आधार पर अब सहकारिता मंत्रालय उन रिज़र्व पैसो का इस्तेमाल सहारा के सहकारी निवेशकों को देने में उन पैसो का इस्तेमाल करेगा।
आते ही क्रैश हुआ सहारा रिफंड पोर्टल
सहारा रिफंड पोर्टल को आज अटल ऊर्जा भवन नई दिल्ली से शुरू किया गया जिसकी शुरुवात खुद शाह ने बटन दबाकर की, हालांकि शाह ने जैसे ही बटन दबाया वैसे ही पोर्टल की वेबसाइट डाउन हो गई जो दिन के डूबता तक डाउन ही रही, हालांकि पोर्टल के आने से निवेशकों में गुस्सा और ख़ुशी दोनों ही देखने को मिली है।
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक
सहारा इंडिया के रिफंड पोर्टल को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Ministry Of Cooperation की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा इसके बाद आपको यह कदम उठाने है।
- गूगल पर सहकारिता मंत्रालय खोजें।
- पहली वेबसाइट खोलें.
- सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लिक करें।
- एक नए पेज के साथ एक नई विंडो खुलेगी।
- अब डिपॉजिटर लॉगइन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने आधार कार्ड का आखिरी अंक दर्ज करना होगा।
- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- अब ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) का इंतजार करें और फिर इसे दर्ज करें।
- अब आपको चेक ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपनी सही जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल आदि दर्ज करनी होगी।
- अब आपको आपके जमा धन के बारे में जानकारी देना होगी
- अब आपको एक फॉर्म डाउनलोड करके उसको स्कैन करने के बाद फिर अपलोड करना पड़ेगा
- अब आपका रिक्वेस्ट सहारा की सोसाइटी तक पहुंच चूका है
- इसके बाद आपके फ़ोन पर CLAIM से जुड़ा मैसेज आएगा आपको इस मैसेज का प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लेना है
- अब आपको CRC का इंतजार करना है की वह कब आपको अगला भुगतान का मैसेज भेजेगा


सहारा इंडिया सीआरसी का पैसा कब मिलेगा
सीआरसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया भुगतान के दावों को निवेशकों द्वारा सबमिट करने के 30 दिनों के भीतर भुगतान को लेकर मैसेज आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा जिसके बाद 15 दिनों के भीतर आपका अमाउंट आपके बैंक खाते में NEFT ट्रांसफर प्रोसेस के जरिये हस्त्रान्तित कर दी जाएगी।
Sahara India CRCS Helpline Mobile Number
सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ़ कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा जारी सहारा रिफंड पोर्टल से जुड़े सभी परेशानियों को लेकर दो टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं जिसके माध्यम से आप स्वयं अपने परेशानियों को लेकर सीआरसी समेत सहारा प्रबंधन से बातचीत कर सकते हैं। यह नंबर कुछ इस प्रकार है 18001036893 & 18001036891.
[…] Sahara India Portal : अमित शाह ने किया शुभारंभ आते ह… […]