Sahara India Life : घोटाले मामले में Supreme Court पंहुची IRDAI की लीगल टीम

0

Sahara India Life Insurance Company : एक समय अपने नाम से Share Market को हिलाने वाला Sahara Group आज खुद हिला हुआ है जानकरी के मुताबिक ग्रुप की संचालित होने वाली कई कंपनियों लगातार ठप होती नजर आ रही है वही कंपनी की NI यानी की New Investment लेने पर भी रोक कायम है जिसके कारण कंपनी Profit क्या कई गुना Loss का सामना कर रही है।

अब खबर Sahara Group की Life Insurance को लेकर आ रही है खबर है की Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) ने पिछले हफ्ते सहारा की इस कंपनी से जुड़े निवेशकों (Investors) को एक अच्छी खबर दी थी जिसमे कंपनी से जुड़े पुरे Business को SBI Life में ट्रांसफर करने के निर्देश जारी हुए थे वही निवेशकों को सुरक्षित रखने के नजरिये से यह कदम उठाना जरुरी था।

सहारा इंडिया की लेटेस्ट न्यूज़ क्या है

पिछले हफ्ते जारी हुए IRDAI से 2 June के एक प्रेस नोट में यह साफ़ तरीके से उल्लेख किया गया था की Sahara India Life Insurance Company Ltd (SILIC) पिछले कई सालो से पेंडिंग पड़ी निवेशकों की शिकायतो पर ध्यान नहीं दे रहा था इसी के साथ कंपनी की मैनेजरियल बॉडी भी अपना काम सही से नहीं कर रही थी जिसके बाद IRDAI ने इस फैसले को उठाना उचित समझा।

Read More :

सहारा इंडिया की न्यूज़

हालांकि IRDAI से आर्डर रिलीज होने के तुरंत बाद Sahara Group ने इस मामले पर Securities Appellate Tribunal (SAT) से स्टे आर्डर जारी करा लिया जिसके कारण SBI को जो Business मिलने वाला था वह अब टल गया है परंतु SAT के इस आर्डर के खिलाफ अब आईआरडीए Supreme Court पंहुचा है जहा से निवेशकों से जुडी इस बात को रखने के लिए पुख्ता सबूतों से साथ IRDAI की लीगल टीम अब तैयार है।

Company NameSahara India Pariwar
Company Owner or ChairmenSubrata Roy Sahara
Sahara Group Total NetworthMore Then $300 Crores
Company Websitehttps://www.saharalife.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here