Sahara India Latest News : भुगतान को लेकर कपूरथला से बड़ी अपडेट, सहारा न्यूज़ रिफंड 2024

Sahara India Latest News: Big update from Kapurthala regarding payment, Sahara News Refund 2024

Sahara India Latest News : सहारा इंडिया कंपनियों में अपना पैसा निवेश करना निवेशकों को बहुत भारी पड़ा है जानकारी के अनुसार बड़े मुनाफे और ब्याज के आकर्षण में जिन भी निवेशकों ने अपने जीवन भर की पूंजी सहारा इंडिया में जमा की थी उसको लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की इजाजत पर एक सहारा सी.आर.सी.एस रिफंड पोर्टल को जारी किया था जिस पर निवेशकों ने करीब 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन फाइल किये थे परंतु उनमे से 1% भी निवेशकों को उनकी राशि बापस नहीं मिल पाई है जिसमे असली दोष सहारा इंडिया परिवार का सामने निकलकर आ रहा है। 



सोसाइटी के पास निवेशकों का डाटा मौजूद नहीं

सहारा इंडिया के हर केस में यह देखा गया है की जब भी सहारा इंडिया पर केस उठता है और सरकार भुगतान के लिए सहारा से उसके निवेशकों का डाटा मांगती है तो सहारा के पास कभी भी वह उपलब्ध नहीं होता है वही सहारा की सहकारी समितियों में भी यही देखा गया है जहा निवेशकों से अब सहारा एजेंटो के माध्यम से शेयर फॉर्म भरवाए जा रहे है और इन शरीफॉर्म का ख़ास उद्देश्य सहारा इंडिया के निवेशकों का डाटा अपने सिस्टम में पंच कराने के लिए सहारा इंडिया ने अपने कर्मचारियों को काम पर लगाया है।




जानकारी के अनुसार हमको पता चला है कि सहारा इंडिया ने हर ब्रांच पर अपने रीजन कार्यालय के माध्यम से एक लिस्ट प्रदान की है जिसमें उन निवेशकों का नाम है जिनकी कमी सहारा रिफंड पोर्टल पर आई है जानकारी के अनुसार इस कमी में तीन प्रमुख कमियां मौजूद है सबसे पहले कमी समिति डेटाबेस में निवेशक का डाटा मौजूद नहीं है, दूसरा समिति के शेयर फार्म पर निवेशक हेतु समिति की सील पालिसी कार्ड पर अधिकृत नहीं है और तीसरी प्रमुख कमी का वजह इस समिति के समिति कार्ड पर निवेशक का शेयर फॉर्म अपलोड नहीं है।

सहारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी शेयर फॉर्म डाउनलोड 2024 लेटेस्ट फॉर्म

क्या शेयर फॉर्म भरना अनिवार्य है

सहारा इंडिया की ज्यादातर कंपनियों में जब भी कोई निवेशक अपना पैसा जमा करता है तो वह कंपनी का एक वैद्य शेयर होल्डर बन जाता है ऐसा ही सहारा इंडिया की सहकारी समितियां में हुआ करता था जहां पर निवेशक अगर अपना 10 हजार से लेकर 10 करोड़ भी जमा करता था तो वह समिति का एक मेंबर बन जाता था वही यह मेंबर को एक शेयर सर्टिफिकेट अलॉट किया जाता है जब सहारा एजेंट से इस मामले में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमने शेयर फॉर्म जब एफडी खुलवाई थी तब भी भरवाये थे परंतु उनको प्रबंधन ने रद्दी की टोकरियों में डाल दिया था तभी हम लोगों को अब दोबारा प्रबंधन आदेश दे रहा है कि जल्द से जल्द लोगों के शेयर सर्टिफिकेट अपलोड करवाये जिसके लिए सहारा इंडिया परिवार ने एक ऐप जारी किया है जिस पर एजेंटो को पूरा डाटा अपलोड करने के लिए कहा गया है वही सहारा रिफंड पोर्टल में सरकार से ज्यादा गलतियां इस समय सहारा इंडिया का प्रबंधन कर रहा है कंपनी ने केवल कमीशन लेना सीखा है जबकि जब कार्य करने की बारी आती है तो कंपनी सबसे पीछे हो जाती है।

जब हमने सहारा एजेंट से बात करते हुए उनसे पूछा कि क्या शेयर फॉर्म भरना अनिवार्य है तो उन्होंने बताया कि निवेशक अगर शेयर फॉर्म नहीं भरेगा या एजेंट निवेशक का शेयर फॉर्म नहीं भरेगा तो उनकी पोर्टल पर आई कमी कभी भी खत्म नहीं होगी और उस केस में उनका पैसा मिलना असंभव हो जाएगा वहीं कई ऐसे शहर के क्षेत्र है जहां पर ब्रांच बंद है तो निवेशक अपने रीजन कार्यालय पर मामले को लेकर बातचीत करें और शेयर फॉर्म जल्द से जल्द भर दे क्योंकि अगर निवेशक शेयर फॉर्म अपलोड नहीं करता है तो वह री सबमिशन पोर्टल के जरिए अपना पैसा वापस नहीं ले पाएगा।



One thought on “Sahara India Latest News : भुगतान को लेकर कपूरथला से बड़ी अपडेट, सहारा न्यूज़ रिफंड 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *